Hill Station Without Traffic: पहाड़ों के जाम से मिली मुक्ति, भारत के ये शांत हिल स्टेशन देंगे बेजोड़ सुकून का अनुभव
सर्दी हो या गर्मी पहाड़ों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। लोग ट्रैफिक से बचने और सुकून की तलाश में पहाड़ों का रुख करते हैं। लेकिन अब पहाड़ों का हाल भी शहरों जैसा हो गया है। कई बार को इतना लंबा जाम लग जाता है कि लोग 5-6 घंटे तक इस जाम में फंसे रहते हैं। वहीं ट्रिप प्लान करने वाले लोग भीड़ से दूर किसी शांत माहौल की तलाश में रहते हैं। जिससे कि वह शहर की भीड़-भाड़ और प्रदूषण से राहत मिल सके। ऐसे में अगर आप भी ऐसे हिल स्टेशन की तलाश में हैं जहां पर भीड़ और ट्रैफिक कम हो और सुकून व शांति ज्यादा हो। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर पूरे साल कम भीड़ रहती है।
कोटागिरी
अगर आप भी ऊटी नहीं जाना चाहते हैं। तो आप कोटागिरी घूमने के लिए जा सकते हैं। यह एक शांत और हरे-भरे वातावरण वाली जगह है। इस जगह की खासियत है कि आपको यहां पर घंटों जाम में नहीं फंसना होगा। आप आराम से लंबे सफर का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप दिल्ली से ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो आपको पहले ट्रेन लेनी होगी। वहीं यहां पर पहुंचने के बाद आप स्कूटी या फिर बाइक लेकर रेंट पर घूम सकते हैं।
सिक्किम
अगर आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां पर आपको कम से कम भीड़ मिले तो सिक्किम आपके लिए बेस्ट जगह साबित हो सकती है। सिक्किम घूमने के लिहाज से काफी बेहतरीन जगह है, लेकिन यहां पर जाने से पहले आप मौसम की जानकारी जरूर करें। क्योंकि मानसून में बारिश के कारण आपको यहां पर घूमने में दिक्कत हो सकती है। यह एक खूबसूरत पहाड़ी जगह है, जहां पर घूमना थोड़ा सा महंगा हो सकता है, लेकिन आपको यहां पर सुकून की कमी नहीं होगी।
खंडाला घाटी
महाराष्ट्र के खंडाला में भी आप बजट में घूम सकते हैं। खंडाला घाटी की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको नैनीताल या मसूरी जैसी ट्रैफिक या भीड़ की परेशानी नहीं होगी। ऐसे में जो लोग बजट में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जगह उनके लिए जन्नत से कम नहीं है। यहां का रास्ता खूबसूरत है और रोड ट्रिप भी मजेदार है। आप यहां पर किसी भी मौसम में आ सकती है।