Travel Tips: दिल्ली की भागदौड़ में चाहिए सुकून, पुराने किले की झील में बोटिंग संग पाएं नैनीताल वाली शांति

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून की तलाश करना बेहद मुश्किल है। लोग अक्सर सुकून की तलाश में पहाड़ों पर जाते हैं, बोटिंग करते हैं और खुद को खुश रखने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग ट्रिप प्लान करके नैनीताल, भीमताल या मसूरी जैसी डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करने के बारे में सोचते हैं। हालांकि इन जगहों पर जाने के लिए लंबी छुट्टियां चाहिए होती हैं और होटल व खर्चे पर भी प्लान करना पड़ता है।

ऐसे में कई लोग चाहकर भी सुकून भरी जगहों तक नहीं जा पाते हैं। लेकिन अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो आपको घूमने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप दिल्ली के ऐतिहासिक पुराने किले को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर घूमने के अलावा आप झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। शांत वातावरण, हरी-भरी झील और झील पर तैरती नाव, कुल मिलाकर यह आपके लिए फुल पैसा वसूल ट्रिप हो सकती है। वहीं आपको यहां पर घूमने के लिए ऑफिस से छुट्टी भी नहीं लेनी होगी।

पुराना किला की बोटिंग

हालांकि पहले पुराने किले में बोटिंग बंद कर दी गई थी। लेकिन अब यहां पर बोटिंग फिर से शुरूकर दी गई है। साफ पानी में हरियाली से घिरी हुई झील और इसमें चलती हुई नाव यकीनन आपको नैनीताल वाली फीलिंग देगा। यहां पर फैमिली, कपल्स और बच्चों तक हर कोई बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं।

झील के किनारे बैठकर ठंडी हवाओं का आनंद लेना, धीमे-धीमे बहती नावों की आवाज सुनना और इतिहास से घिरी झील को निहारना यकीनन यह एक बेहद सुकून भरा बन जाएगा।

बोटिंग टाइम और टिकट

आप यहां पर बोटिंग का मजा लेने के लिए सुबह 11 बजे से शाम के 6 बजे तक जा सकते हैं। बोटिंग के लिए आपको टिकट लेना होगा। दो सीट वाली बोटिंग के लिए 50 रुपए से 100 रुपए का टिकट लेना होगा। वहीं रो बोटिंग के लिए 100 रुपए से 200 रुपए देने होंगे। आपको पुराने किले के मुख्य द्वार से टिकट खरीदना होगा।

कर सकते हैं ये एक्टिविटी

आप यहां पर बोटिंग के अलावा कपल्स, फैमिली और बच्चों के साथ बढ़िया एक्टिविटी कर सकती हैं। आप यहां पर पिकनिक प्लान कर सकती हैं। वहीं झील किनारे बैठकर घर के खाने का लुत्फ उठा सकती हैं। यहां पर काफी हरियाली है, जहां पर आप अच्छे-अच्छे फोटोज ले सकती हैं। इसके अलावा आप यहां पर कुंभ मेले का इतिहास और आसपास का म्यूजियम भी देख सकते हैं।