Travel Tips: मानसून में घूम आएं ओरछा और खजुराहो, IRCTC लेकर आया शानदार प्लान

जब भी मानसून में घूमने की बात की जाती है, तो मध्य प्रदेश का नाम जरूर लिया जाता है। हृदय राज के नाम से फेमस मध्य प्रदेश में कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं। जहां पर मानसून में घूमने जाया जा सकता है। मध्य प्रदेश में ओरछा और खुजराहो दो ऐसी जगहें हैं, जहां पर मानसून में दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी ओरछा और खुजराहो घूमने का मन बना रहे हैं, तो बता दें कि IRCTC बहुत कम बजट में पूरे 4 रात और 5 दिनों का शानदार पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के जरिए आप इन दोनों जगहों की खूबसूरती को बेहद करीब से देख सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस टूर पैकेज की डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

ओरछा-खजुराहो टूर पैकेज

इस टूर पैकेज का नाम 'ओरछा एंड खजुराहो टूर पैकेज WBH 37' है।
इस पैकेज की शुरूआत 04 अगस्त से हुई है।
04 अगस्त के बाद हर दिन आप इस टूर पैकेज का हिस्सा बन सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से यह टूर पैकेज शुरू हो रहा है।
ओरछा-खजुराहो टूर पैकेज का कोड WBH37 है।

सुविधाएं

इस टूर पैकेज में यात्रियों को कई शानदार और आरामदायक सुविधाएं मिलेंगे।
झांसी से ओरछा-खजुराहो घूमने के लिए पर्यटकों को एसी बस सुविधा मिलेगी।
इस टूर पैकेज में आपको डीलक्स होटल में स्टे करने का मौका मिलेगा।
घूमने से लेकर खाने-पीने तक का पूरा कॉस्ट शामिल है।
इस टूर पैकेज में आप बच्चों को भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं।
इस पैकेज में आपको ओरछा के लक्ष्मीनारायण, चतुर्भुज मंदिर, राम राजा मंदिर, कंदरिया महादेव मंदिर, देवी जगदंबा मंदिर और लक्ष्मण मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

किराया

अगर इस टूर पैकेज में आप सिंगल टिकट बुक करते हैं, तो आपको 37,750 रुपए किराया देना होगा।
वहीं दो लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 18,900 रुपए किराया देना होगा।
तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर 14,350 रुपए किराया देना होगा।
अगर आप 5-11 साल के बच्चे के साथ यात्रा करते हैं। वहीं आप बच्चे के लिए बेड लेते हैं, तो 11,600 रुपए और बेड नहीं लेने पर 10,600 रुपए किराया है।

ऐसे बुक करें टिकट

बता दें कि इस टूर पैकेज को आप आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए आप 8287931724 और 7021090644 मोबाइल नंबर कॉल कर सकते हैं।