कोरोना खत्म होने के बाद घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये हैं 2021 के टॉप ट्रेवल ट्रेंड्स

कोरोना महामारी ने ना केवल लोगों की ज़िंदगी पर गहरा असर डाला है बल्कि ज़िदंगी जीने का तरीका भी बदल दिया है। जहाँ पहले लोग छुट्टी मिलते है देश-विदेश की सैर पर निकल पड़ते थे, वहीं लॉकडाउन में लोगों को अपने घर की चार दीवारी में बंद होना पड़ा था। लेकिन अब देश-विदेश की यात्रा पर प्रतिबंध हटने के बाद लोग मूड फ्रेश करने के लिए कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए देश-विदेश घूमने जा रहे हैं।  हाल ही में डिजिटल ट्रेवल कंपनी बुकिंग डॉट कॉम ने अपनी एक रिसर्च में 2021 में 5 तरह की ट्रेंडिंग ट्रिप के बारे में बताया है। आइए जानते हैं कि 2021 में लोग किस तरह की ट्रिप पर जाना पसंद करेंगे -  

सोलो ट्रेवल
पिछले कुछ सालों में सोलो ट्रेवल का ट्रेंड काफी बढ़ गया है।  लोग मूड रिफ्रेश करने के साथ-साथ खुद के साथ समय बिताने के लिए भी सोलो ट्रेवल करना पसंद करते हैं।  डिजिटल ट्रेवल कंपनी बुकिंग डॉट कॉम के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण अब लोगों में सोलो ट्रेवल का क्रेज़ और ज़्यादा बढ़ जाएगा।  कंपनी की रिसर्च के मुताबिक जहाँ कोरोना महामारी के पहले केवल 18 प्रतिशत लोग सोलो ट्रेवल की प्लानिंग कर रहे थे वहीं, अब 54 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे सोलो ट्रेवल पर जाना चाहते हैं।  

फैमिली ट्रिप
कोरोना महामारी ने लोगों को लंबे समय तक अपनी फैमिली से दूर रहने पर मजबूर कर दिया था।  लेकिन अब जैसे-जैसे देश-विदेश की यात्रा पर प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं, लोग अपने-अपने घर को वापस लौट रहे हैं।  वहीं, बुकिंग डॉट कॉम के मुताबिक अब 67 प्रतिशत लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने जाना चाहते हैं।  इतने लंबे समय तक दूर रहने के बाद साथ में ट्रिप प्लान करना अपने घरवालों और करीबी लोगों के साथ समय बिताने का अच्छा तरीका है।  
 

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में मूड रिफ्रेश करना है तो बेखौफ घूमने जाइए इन जगहों पर


वीकेंड ट्रिप
कोरोना महामारी के बाद वीकेंड ट्रिप का ट्रेंड भी काफी बढ़ने वाला है।  बुकिंग डॉट कॉम के मुताबिक ट्रेवलर्स का कहना है कि वे 2019 की तुलना 2021 में शॉर्ट ब्रेक्स पर जाना ज़्यादा पसंद करेंगे।  जहाँ लोग पहले घूमने के लिए लंबी छुट्टी का इंतज़ार करते थे, वहीं अब लोग वीकेंड ट्रिप ज़्यादा प्लान कर रहे हैं।  जहाँ 59 प्रतिशत लोगों का कहना है की वे 2021 में ज़्यादा शॉर्ट ब्रेक्स प्लान करेंगे, वहीं 35 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे अब वीकेंड ट्रिप पर जाना ज्यादा पसंद करेंगे।  

रिलैक्सरी ट्रेवल
कोरोना महामारी में लंबे समय तक घर पर बैठने के बाद अब लोग रिलैक्स करने और मूड फ्रेश करने के लिए घूमने जाना चाहते हैं।  जहाँ पहले लोग ट्रेवल करते समय लक्ज़री को ज़्यादा अहमियत देते थे वहीं अब हर किसी के लिए घूमना ही किसी लक्ज़री से कम नहीं है।  अब लोगों के लिए किसी विला या 5 स्टार होटल में रुकने से ज़्यादा यह जरूरी है कि उनका ट्रिप रिफ्रेशिंग और रिलैक्सिंग हो।  47 प्रतिशत लोगों के मुताबिक अब वे किसी लक्ज़री ट्रिप से ज़्यादा रिलैक्सिंग ट्रिप एन्जॉय करना पसंद करेंगे।  
 

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में हनीमून प्लान करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल


लोकल ट्रेवल
विदेश यात्रा पर प्रतिबंध खत्म होने के बाद भी कई लोग अभी कुछ समय के लिए विदेश घूमने जाने में सेफ महसूस नहीं कर रहे हैं।  यही कारण है कि अब लोकल ट्रेवल का ट्रेंड लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।  अब लोग किसी दूसरे देश घूमने जाने के बजाय अपने ही देश में घूमना पसंद कर रहे हैं।  लोकल ट्रेवल के साथ-साथ लोकल क्विज़ीन भी ट्रेवलर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।  38 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे विदेश घूमने की बजाय देश की अलग-अलग जगहों और वहाँ के लोकल खाने का मज़ा लेना ज़्यादा पसंद करेंगे।