Pre Wedding Photoshoot Locations: बेहद खास हैं प्री वेडिंग शूट के लिए ये जगहें, तस्वीरों में आएगा बॉलीबुड वाला लुक
आज के समय में लोग हर खास मौके को यादगार बनाना चाहते हैं। शादी दो लोगों की जिंदगी का सबसे खास मौका होता है। शादी से पहले पार्टनर के साथ खूबसूरत हर पल को यादों के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए लोग प्री वेडिंग शूट कराते हैं। आजकल हर कपल के लिए प्री-वेडिंग फोटोशूट एक खास याद बन चुका है। कपल प्री वेडिंग शूट के लिए ऐसी जगहों की तलाश में होते हैं, जहां पर उनका प्यार और रोमांस दोगुनी खूबसूरती के साथ दिखे।
ऐसे में कपल के लिए लोकेशन का चुनाव सबसे बड़ा फैसला होता है। क्योंकि यह तय करता है कि आपकी तस्वीर में कितनी रॉयल्टी, रोमांस और कलेक्शन होगा। अगर आप भी अपनी लव स्टोरी को कैमरे में यादगार और रोमांटिक लम्हे के तौर पर कैप्चर करना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारत की सबसे बेहतरीन प्री-वेडिंग फोटोशूट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
उदयपुर
राजस्थान का उदयपुर शहर रॉयल लव स्टोरी के लिए बेस्ट माना जाता है। यहां पर सिटी पैलेस, पिछोला और जग मंदिर के बीच कपल प्री वेडिंग शूट करा सकते हैं। यहां महलों की भव्यता और पारंपरिक राजस्थानी टच आपकी तस्वीरों के आकर्षण को बढ़ा सकती है। दिन के समय झील और शाम को रिफ्लेक्शन फोटो आइडिया को कपल अपना सकते हैं। मार्च से अक्तूबर के बीच उदयपुर प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
लेह-लद्दाख
लेह-लद्दाख में एडवेंचर और रोमांस के कॉम्बिनेशन के साथ प्री वेडिंग शूट कर सकते हैं। इसके लिए कपल लद्दाख के हेमिस जा सकते हैं। यहां पर एक प्रसिद्ध बौद्ध मठ और राष्ट्रीय उद्यान है। यहां का नीला आसमान, बर्फ से ढके पहाड़ और खुला मैदान आपकी तस्वीरों में खूबसूरत रंग भर देंगे। आपको ट्रेडिशनल शूट से लेकर बाइक राइड तक का मौका मिलता है। कपल्स के लिए यह डेस्टिनेशन आइडियल है। ऐसे में मई से सितंबर के बीच लद्दाख में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए जा सकते हैं।
गुलमर्ग
बर्फबारी के बीच फेयरीटेल वाइब्स और रोमांस के लिए गुलमर्ग को प्री वेडिंग शूट कर सकते हैं। यहां का वाइट बैकग्राउंड के बीच लाल रंग की ड्रेस में क्लासिक फोटो क्लिक करा सकते हैं। प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए स्की रिसॉर्ट्स और केबल कार व्यू परफेक्ट ऑप्शन है। यहां पर आप बॉलीवुड फिल्मों जैसी तस्वीर और शॉट्स आसानी से क्लिक कर पाएंगे। यहां पर जाने के लिए दिसंबर से फरवरी तक का समय सबसे अच्छा है।
केरल
वहीं केरल में भी कपल बैकवॉटर में बोट लव थीम पर फोटोशूट करा सकते हैं। यहां कपल को हाउसबोट पर रोमांटिक पोज़ देने का मौका मिलेगा। वहीं नारियल के पेड़ों के बीच नैचुरल बैकग्राउंड में आपकी तस्वीर बेहतरीन इफेक्ट का काम करेगा। यहां पर प्री वेडिंग शूट क्लासिक और अलग बन जाएगा। केरल में आप अगस्त से मार्च तक कभी भी फोटोशूट के लिए पहुंच सकते हैं।
हम्पी
अगर आपको रस्टिक और कल्चरल थीम पसंद है, तो कर्नाटक का हम्पी शहर परफेक्ट जगह हो सकती है। यहां के खंडहर, प्राचीन मंदिर और रॉयल स्ट्रक्चर की वाइब्स कपल की कैमेस्ट्री और तस्वीरों की सुंदरता को बढ़ा सकती है। सिंपल कपड़ों में भी आपको एलिगेंस लुक मिल जाएगा। हम्पी आउटडोर प्री-वेडिंग के लिए नया ट्रेंड बन रहा है। हम्पी आने और प्री-वेडिंग शूट के लिए नवंबर से फरवरी का महीना बेस्ट टाइम हो सकता है।