Best Places Near Mussoorie: मसूरी के पास मौजूद इस जगह के दृश्य देख रह जाएंगे हैरान, प्रकृति प्रेमियों के लिए है स्वर्ग
हिमालय की हसीन वादियों में स्थित मसूरी उत्तराखंड का एक फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है। मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जानते हैं। किसी भी मौसम में मसूरी घूमना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लेकिन जब लोग मसूरी घूमने आते हैं, तो यहां की फेमस जगहों को एक्सप्लोर करके चले जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि मसूरी से 137 किमी दूर स्थित बड़कोट जैसी हसीन और शानदार जगह को घूमना भूल जाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बड़कोट की खूबसूरती से लेकर खासियत और यहां पर आसपास मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि बड़कोट की हसीन वादियों में घूमने के बाद आप यहां बार-बार आना चाहेंगे।
जानिए कहां है बड़कोट
बड़कोट को कई लोग बरकोट के नाम से भी जानते हैं। यह उत्तराखंड उत्तरकाशी जिले में स्थित एक खूबसूरत और शांत वातावरण वाला गांव है। बड़कोट गांव को यमुनोत्री धाम के पास अंतिम बड़ा कस्बा माना माना जाता है।
बड़कोट मसूरी से 137 किमी की दूरी पर है और यमुनोत्री से यह गांव करीब 50 किमी दूर है। वहीं ऋषिकेश से इस जगह की दूरी 90, हरिद्वार से 173 और देहरादून से यहां की दूरी करीब 137 किमी है।
क्यों फेमस है बड़कोट
समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित बड़कोट के शांत और बेहद खूबसूरत गांव है। इसको उत्तरकाशी जिले का छिपा हुआ रत्न भी माना जाता है। यहां पर आने के बाद आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस कर पाएंगे।
बड़कोट में आपको घास के मैदान, बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और झील-झरने देखने को मिलेंगे। जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह जगह अपनी वाइल्ड लाइफ के लिए भी जानी जाती है। सर्दी-गर्मी और मानसून में यहां घूमना सपने से कम नहीं होता है।
पर्यटकों के लिए खास
जिस तरह से मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से जाना जाता है, उस तरह बड़कोट पहाड़ों के स्वर्ग से कम नहीं है। मसूरी, नैनीताल और ऋषिकेश की भीड़भाड़ से दूर बड़कोट में आप सुकून और हसीन पल बिता सकते हैं। यहां पर न तो गाड़ियों की आवाज सुनाई देगी और न ही लोगों का शोर सुनाई देगा।
बड़कोट खूबसूरती के अलावा अपनी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां पर आप ट्रेकिंग, हाइकिंग और कैंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा बड़कोट की हसीन वादियों के बीच शानदार फोटोग्राफी भी करवा सकती हैं।
बड़कोट में घूमने की जगहें
उपराड़ी गांव
चकर गांव
छतंगा गांव
सरूताल
ऐसे पहुंचे मसूरी बड़कोट
बता दें कि बड़कोट पहुंचना बहुत आसान है। इसके लिए आप मसूरी से कैब, टैक्सी या फिर रेंट पर स्कूटी लेकर पहुंच सकते हैं। मसूरी बस स्टैंड से भी बड़कोट के लिए बस चलती है। अगर आप रेंट पर स्कूटी लेते हैं, तो इसका किराया 500 रुपए के आसपास हो सकता है। यहां पर सबसे पास में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून है।