Travel Tips: सुहावना मौसम, खूबसूरत पहाड़, अक्टूबर में IRCTC से करें हिमाचल की यात्रा, बुक करें अभी

अक्तूबर के महीने में पहाड़ों पर घूमने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस समय मौसम न सिर्फ सुहावना होता है, बल्कि बारिश और धुंध की समस्या भी कम रहती है। इस दौरान साफ आसमान, हरे-भरे पहाड़, सूरज की हल्की किरणें और ठंडी हवा इस महीने में घूमने वालों के लिए बेस्ट है। इसी कारण घूमने के शौकीन लोगों के लिए ICRTC ने स्पेशल टूर पैकेज की सुविधा शुरू की है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को 30,000 के अंदर कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

बता दें कि इस टूर पैकेज में होटल और भोजन की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज में आप बिना किसी तनाव के यात्रा पूरी कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

अमृतसर/धर्मशाला/शिमला टूर पैकेज

इस टूर पैकेज की शुरूआत चंडीगढ़ से हो रही है।
इस टूर पैकेज में पर्यटकों को 3 जगहों पर घुमाया जाएगा।
इस पैकेज से हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
आप कम बजट 1 सप्ताह तक इन जगहों पर घूम सकते हैं।
इस टूर पैकेज में कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
टूर पैकेज का नाम चंडीगढ़-शिमला धर्मशाला अमृतसर पैकेज है।

पैकेज फीस

अकेले यात्रा करने पर आपको 68,660 रुपए देने होंगे।
वहीं 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 34,580 रुपए पैकेज फीस देनी होगी।
साथ 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 27,015 रुपए पैकेज फीस देना होगा।
बच्चों के लिए 18,410 रुपए पैकेज फीस देना होगा।
भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद ही टिकट बुक करें।

सुविधाएं

सभी जगहों पर एसी वाहन द्वारा घुमाया जाएगा।
वहीं होटलों में रात गुजारने का खर्च भी शामिल है।
होटल में 7 दिन का ब्रेकफास्ट और 7 दिन का डिनर मिलेगा।
लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
चंडीगढ़ (01 रात), शिमला (02 रातें), धर्मशाला (02 रातें) और अमृतसर (02 रातें) रुकने का मौका मिलेगा।
आप भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।