Hill Stations Near Lansdowne: प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग, लैंसडाउन के पास छिपे हैं ये 3 अनसुने हिल स्टेशन, अब भी हैं भीड़ से दूर
देश की राजधानी दिल्ली से करीब 276 किमी दूर स्थित लैंसडाउन उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। माना जाता है कि यह जगह अंग्रेजों द्वारा राइफल्स प्रशिक्षण केंद्र की देखभाल के लिए बसाया गया था। दिल्ली एनसीआर के पास में होने के कारण लैंसडाउन में अमूमन पर्यटकों की भीड़ रहती है। इसलिए कई लोग आसपास स्थित कुछ शानदार और हिल स्टेशन्स की तलाश करते हैं, जिससे कि वह सुकून के पल बिता सकें। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लैंसडाउन से करीब 100 किमी के आसपास में बसी कुछ बेहतरीन और शानदार हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पर आप अपनी फैमिली, दोस्तों और पार्टनर के साथ आ सकते हैं।
घनसाली
लैंसडाउन के आसपास स्थित किसी मनमोहक, खूबसूरत और शांत जगह घूमने की बात होती है, तो लोग सबसे पहले घनसाली का नाम लेते हैं। टिहरी गढ़वाल जिले में घनसाली एक बेहद खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है, यहां पर कम ही पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
घनसाली के शांत और शुद्ध वातावरण में आप अपनों के साथ हसीन और यादगार पल बिता सकते हैं। गर्मी के मौसम में यहां पर ठंडी हवाएं चलती हैं। वहीं घनसाली में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
सतपुली हिल्स
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में सतपुली हिल्स स्थित है। यह उत्तराखंड का हसीन छिपा हुआ खजाना माना जाता है। खासकर सतपुली को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह जगह कोटद्वार से करीब 50 किमी दूर है।
घने जंग, बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने सतपुली की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। यहां के शांत और शुद्ध वातावरण में आप अपने परिवार या पार्टनर के साथ सुकून के दो पल बिता सकते हैं। सतपुली में आप बूल्ला तालाब, सतपुली सैन और धौंरिघोरा जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
रिखणीखाल
रिखणीखाल समुद्र तल से करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह एक छोटा और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है। यह कॉर्बेट नेशनल पार्क से कुछ दूरी पर स्थित है।
रिखणीखाल अपने शुद्ध और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। हालांकि इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, इसलिए यहां पर भीड़ भी काफी कम होती है। रिखणीखाल की वादियों में आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैंपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
ये जगहें भी करें एक्सप्लोर
बता दें कि लैंसडाउन से करीब 100 किमी के आसपास में कई अन्य खूबसूरत और शानदार जगहें मौजूद हैं। जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। लैंसडाउन से करीब 56 किमी दूर एकेश्वर, 45 किमी दूर अमोठा और 39 किमी दूर कोटद्वार को एक्सप्लोर कर सकते हैं।