Friendship Day Trip: दोस्तों संग फ्रेंडशिप डे पर इन शानदार जगहों पर पहुंचें मौज-मस्ती के लिए, वापस जाने का नहीं होगा मन
अगर आपसे सवाल किया जाए कि दोस्तों के साथ घूमना आपको कैसा लगता है। तो आपका जवाब क्या होगा। जब भी दोस्ती की बात की जाती है, तो फ्रेंडशिप डे का जिक्र जरूर होता है। इस बार 03 अगस्त 2025 को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। कई लोग फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर दोस्तों के साथ बजट में घूमने का प्लान बनाते हैं। अगर इस फ्रेंडशिप डे आप भी अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको देश की कुछ ऐसी हसीन और मजेदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आप सिर्फ 5,000 रुपए में अपने दोस्तों के साथ मस्ती-धमाल मचा सकते हैं।
ठियोग
हिमाचल प्रदेश में मनाली, शिमला या धर्मशाला तो हर कोई जाता है। लेकिन इन जगहों पर भीड़ अधिक होती है। ऐसे में अगर आप किसी हसीन और शानदार जगह पर दोस्तों के साथ मिलकर मस्ती-धमाल मचाना चाहते हैं, तो ठियोग पहुंच सकते हैं। शिमला से करीब 29 किमी दूर स्थित ठियोग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के अलावा शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। वहीं शिमला के मुकाबले यह सस्ता हिल स्टेशन है।
बस का किराया- दिल्ली से ठियोग पहुंचने में करीब 800 रुपये का खर्च आएगा।
स्टे- ठियोग में करीब 500-600 रुपये के बीच में रूम मिल जाएगा।
खाना- करीब 150-200 रुपये के बीच में पेट भरकर खाना खा सकते हैं।
चकराता
फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित चकराता घूमने के लिए जा सकते हैं। चकराता समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में दोस्तों के साथ प्राकृतिक सुंदरता के साथ यादगार पार्टी कर सकते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन देहरादून से करीब 88 किमी है। चकराता में आप टाइगर फॉल से लेकर डांडा चोटी और देवबन आदि को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बस का किराया- दिल्ली से चकराता पहुंचने में करीब 700 रुपये का खर्च आ सकता है।
स्टे: चकराता में करीब 500-600 रुपये के बीच में रूम मिल जाएगा।
खाना-पीना- करीब 100-150 रुपये के बीच में भर पेट खाना खा सकते हैं।
जयपुर
फ्रेंडशिप के मौके पर आप जयपुर घूमने के लिए जा सकते हैं। यह राजस्थान में घूमने के लिए सबसे ज्यादा खूबसूरत और लोकप्रिय जगहों में से एक हैं। जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आप जयपुर में अपने दोस्तों के साथ मिलकर शाही अंदाज में पार्टी कर सकते हैं। जयपुर के कई बार, पब और विला फ्रेंडशिप डे पर ऑफर भी देते हैं। इसके अलावा आप जयपुर में नाहरगढ़ किला, आमेर फोर्ट, हवा महल और जयगढ़ का किला एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ट्रेन का किराया- दिल्ली से जयपुर पहुंचने में करीब 300-350 रुपये का खर्च आएगा।
स्टे- जयपुर में करीब 700-900 रुपये के बीच में रूम मिल जाएंगे।
खाना-पीना- करीब 150-250 रुपये के बीच में भर पेट खाना खा सकते हैं।
नैनीताल
दिल्ली एनसीआर से करीब 300 किमी दूर नैनीताल एक बेस्ट हिल स्टेशन है। यहां पर आप अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए जा सकते हैं। फ्रेंडशिप डे के मौके पर दिल्ली एनसीआर से लेकर अन्य कई जगहों से लोग मौज-मस्ती के लिए नैनीताल पहुंचते हैं। यहां पर धमाकेदार अंदाज में पार्टी करने से लेकर एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
बस का किराया - दिल्ली से नैनीताल पहुंचने में करीब 300-450 रुपए का खर्च आएगा।
स्टे- नैनीताल में 500-700 रुपये के बीच में आपको आराम से रूम मिल जाएगा।
खाना-पीना- करीब 100-200 रुपये के बीच में भरकर पेट खाना खा सकते हैं।