Friends Trip Places In India: दोस्तों के साथ इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट, खुशी से झूम उठेंगे आप

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिनको दोस्तों के साथ घूमने में मजा आता है। तो यकीकन आप अक्सर ही दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करते होंगे। क्योंकि ट्रिप में दोस्तों के साथ मस्ती और धमाल करने का अपना ही मजा होता है। कई बार ट्रिप में दोस्तों के साथ घूमने पर पुरानी सभी यादें ताजा भी हो जाती हैं। इसलिए अक्सर लोग फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको देश की कुछ शानदार और मजेदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप मार्च महीने में दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं और पार्टी से लेकर एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।

ऋषिकेश
जब दोस्तों के साथ मस्ती-धमाल के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो कई लोगों के जहन में सबसे पहले ऋषिकेश का नाम आता है। गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश उत्तराखंड का बेहद खूबसूरत हिस स्टेशन है। इसको योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

ऋषिकेश उन जगहों में से एक है, जहां पर देश के हर कोने से पर्यटक ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और हाईकिंग करने के लिए पहुंचते हैं। यहां के पहाड़ों में मौजूद कैंप में आप अपने दोस्तों के साथ स्टे कर सकते हैं। यहां के कई कैंप में आप म्यूजिक का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

जोधपुर
दोस्तों के साथ किसी ऐतिहासिक जगह पर जाने का प्लान कर रहे हैं। तो आपको जोधपुर जाना चाहिए। जोधपुर राजस्थान का एक फेमस पर्यटन स्थल है। जहां पर दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

बता दें कि जोधपुर अपनी ऐतिहासिक चीजों के अलावा शाही मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है। यहां पर आप दोस्तों के साथ मेहरानगढ़ का किला, जसवंत थाड़ा, कैलाना झील और उम्मेद महल जैसी ऐतिहासिक जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। साथ ही आप यहां पर शाही मेहमान नवाजी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

गोवा
दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप गोवा जैसी शानदार जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। गोवा देश का बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। गोवा में हर दिन हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

आप अपने दोस्तों के साथ गोवा के समुद्री तटों के किनारे मौज-मस्ती कर सकते हैं। यहां पर कई बीचेज में वाटर स्पोर्ट से लेकर बीच पार्टी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही नाइट क्लब या बार आदि में रात भर दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। गोवा में आपको अपने दोस्तों के साथ वेलसाओ बीच, बैतूल बीच, बटरफ्लाई बीच, कैंडोलिम बीच, काकोलेम बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कूर्ग
मार्च के महीने में आप अपने दोस्तों के साथ कुर्ग घूमने के लिए जा सकते हैं। यह एक बेहद शानदार और मजेदार जगह है। कर्नाटक के पश्चिमी घाट में स्थित कुर्ग एक बेहद खूबसूरत और टॉप क्लास का हिल स्टेशन है।

कुर्ग की हसीन वादियों में आप अपने दोस्तों के साथ धमाल कर सकते हैं और तमाम मजेदार एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता के बीच सुकून के पल बिता सकते हैं। कुर्ग में आप मडिकेरी का किला, ओंकारेश्वर मंदिर, राजा सीट और ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य जैसी जगहों को पर घूमने जा सकते हैं।

ठियोग
अगर हिमाचल प्रदेश घूमने की बात होती है, तो लोग सबसे पहले शिमला, मनाली, कुल्लू, धर्मशाला या डलहौजी का जिक्र करते हैं। लेकिन ठियोग जैसी शानदार और बेहतरीन जगह को भूल जाते हैं।

ठियोग समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यह अपनी खूबसूरती के अलावा एडवेंचर एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। यहां पर झील-झरने और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच दोस्तों के साथ जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। आप चाहें तो यहां पर पहाड़ों में रात भर पार्टी कर सकते हैं। शिमला से ठियोग की दूरी महज 30 किमी दूर है।