Travel Tips: विदेश यात्रा का सपना पूरा करें, इटली जाने के लिए Schengen Visa के नियम और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
भारत में घूमने के लिहाज से एक से बढ़कर एक जगहें मौजूद हैं। लेकिन फिर भी हर किसी का विदेश घूमने का सपना जरूर होता है। जब भी लोग विदेश घूमने की प्लानिंग करते हैं, तो लोग सबसे पहले स्विटजरलैंड और इटली घूमने की सोचते हैं। क्योंकि यह दोनों ही जगहें बेहद खूबसूरत हैं। इटली की बात करें, तो यह देश के सबसे अधिक खूबसूरत शहरों, पुरानी इतिहास वाली जगहों और शानदार वास्तुकला और लजीज खाने के लिए पूरी दुनिया में फेमस है।
रोम के पुराने खंडहर हों या फ्लोरेंस की कला, वेनिस की रोमांटिक झीलें हो या टस्कनी की हरी-भरी वाइन यार्ड्स। इटली अपने आप में एक सपना लगता है। बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज इटली में शादी कर चुके हैं। तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इटली वास्तव में जन्नत से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप भी भारत से इटली जाने की सोच रहे हैं, तो हम आपको वीजा, पासपोर्ट, बेस्ट टाइम, ट्रांसपोर्ट, ट्रैवल और घूमने की शानदार जगहों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
इटली जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा
भारत से इटली घूमने जाने के लिए Schengen Visa की जरूरत होती है। वहीं वीजा के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।
पासपोर्ट (कम से कम छह महीने की वैलिडिटी)
रिटर्न फ्लाइट टिकट
ट्रैवल इंश्योरेंस
होटल बुकिंग
बैंक स्टेटमेंट (फंड प्रूफ)
ऐसे बनाएं ट्रैवल प्लान
आमतौर पर वीजा प्रोसेस में 15-30 दिन का समय लगता है। इसलिए कम से कम एक महीने पहले वीजा के लिए आवेदन कर दें। वीजा मिलने के बाद आप आसानी से इटली घूम सकती हैं।
जानिए इटली घूमने का बेस्ट टाइम
वैसे तो इटली सालभर खूबसूरत लगता है। लेकिन यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय स्प्रिंग का होता है। इस दौरान यहां का मौसम काफी रोमांटिक लगता है। यहां पर भीड़ भी कम होती है या फिर आप चाहें तो सितम्बर से अक्तूबर के बीच भी आ सकती हैं।
इटली में ऐसे घूमें
यहां का पब्लिक ट्रांसपोर्ट काफी अच्छा माना जाता है।
फास्ट ट्रेन रोम, वेनिस, मिलान और फ्लोरेंस जैसे शहरों को जोड़ती हैं।
शहर के अंदर घूमने के लिए मेट्रो और बस बेस्ट ऑप्शन है।
भीड़ वाले समय में पहले से ट्रेन की टिकट बुक करना सस्ता पड़ता है।
इटली की करेंसी
इटली की करेंसी Euro है। आप भारत से थोड़ा सा कैश लेकर जरूर चलें वहीं बाकी एटीएम से इटली में कैश निकाल सकती हैं।
कहां-कहां घूमें
कोलोसियम
यह रोम का एक बहुत पुराना और बड़ा सा अखाड़ा है यह इटली की सबसे फेमस ऐतिहासिल इमारतों में से एक है। माना जाता है कि यहां पर एक साथ करीब 50 हजार लोग बैठकर खेल और प्रदर्शन देख सकते हैं। इसमें 80 एंट्री गेट है।
पासिटानो
पासिटानो इटली का एक बेहद आकर्षक और खूबसूरत कोस्टल टाउन है। पासिटानो अपनी अद्भुत सुंदरता की वजह से दुनिया के सबसे सुंदर शहरों में गिना जाता है। इस शहर की तारीफ में आपको कई ट्रैवल मैग्जीन भी पढ़ने को मिलेंगी। इसलिए इटली जाएं, तो यहां पर जाना न भूलें।
पॉम्पी
साउथ इटली में स्थित पॉम्पी का इतिहास एक ज्वालामुखी से जुड़ा है। बताया जाता है कि यहां पर कई सालों पहले ज्वालामुखी फटने से भारी तबाही मची थी। हालांकि बाद में इस जगह को एक शहर के रूप में विकसित किया गया।
इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
वेनिस
रोम
फ्लोरेंस
इन बातों का रखें खास ध्यान
अपने साथ वीजा डॉक्यूमेंट जरूर रखें।
शहरों में पैदल घूमने का मजा उठाएं।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।
वहीं अगर भीड़से बचना हो, तो सुबह जल्दी निकलें।
वहीं ऑनलाइन टिकट बुक करने से पैसा बचता है।